वाजपेयी की हालत नाजुक:पूरे देश में दुवाओं का दौर जारी, कहीं मृत्यंजय जाप तो कहीं हो रहा हवन

0 14

न्यूज डेस्क — पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले दो महीनों से यूरिन इंफेक्शन के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। लेकिन 15 अगस्त को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई,जिससे पूरे देश हलचल पैदा हो गई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पिछले 24 घटों से उनकी हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है।

Related News
1 of 1,456

उधर पूर्व सीएम अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरे देश में दुवाओं का दौर जारी हो गया है।उनके प्रशंसकों द्वारा कहीं मृत्यंजय जाप किया जा रहा है तो कहीं हवन किया जा रहा है। फिलहाल एम्स में केंद्र और कई राज्य के मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। अगला हेल्थ बुलेटिन शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। 

बता दें कि दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता उनसे मिलने एम्स पहुंचे है। वहीं यूपी के योगी सीएम योगी भी कुछ ही देश में पहुंचगे।

उधर काशी में अटल गुरुवार को मलदहिया स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में साईं बाबा की आरती के दौरान अटल जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इसके साथ ही वाराणसी के दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में मंदिर के महंत परिवार और पुजारियों ने हवन कर महामृत्युंजय का जाप भी किया गया। ऐसी मान्यता है कि महामृत्युंजय मंदिर में पूजा और महामृत्युंजय के जाप से मृत्यु पर विजय और स्वास्थ्य लाभ पाया जा सकता है।

महामृत्युंजय मंदिर में हवन के दौरान लोगों ने अपने हाथों में अटलजी की फोटो ली थी और ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। वहीं बनारस पहुंचे उप्र के वित्तराज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने भी बाबा विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक वाजपेयी के जल्दी स्वस्थ होनी की कामना की।

दरअसल 93 वर्षीय अटल जी को डिमेंशिया नामक गंभीर बीमारी भी है। एम्स में भर्ती अटल जी की हालत पिछले 24 घंटे में ज्यादा खराब हुई है। इस समय पूर्व प्रधानमंत्री को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ के लिए जगह-जगह उनके प्रशंसक हवन,जाप कर रहे है। इस बीच अमेठी में भी लोगों ने उनके स्वस्थ होने के लिए हवन किया। जबकि अमरोहा में राष्ट्रीय सैनिक संघ की तरफ से गायत्री मंत्र का जाप किया गया। अटल जी की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें हर मजहब के लोग आदर और सम्मान करते हैं। लखनऊ के एनडी कान्वेंट में छात्रों ने अटलजी के लिए दुआ मांगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...