रूबेला का टीका लगाने के बाद छात्रा को हुआ इंफेक्शन, पड़ गये चकत्ते
बहराइच– यूपी के स्कूलों में छात्रों को रूबेला का टीका लगाया जा रहा है जिससे किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचा जा सके, लेकिन यह टीका मासूमो पर भारी पड़ रहा है ।
आखिर ऐसा क्या है इस टीके में जो मासूमो पर भारी पड़ रहा है इसे जानने की कोई कोशिश भी नही की जा रही है। बीते दिनों श्रावस्ती जिले में दर्जनो छात्र छात्राएं टीका लगने के बाद बीमार पड़ गए जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया वही आज नगर में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में टीका लगाये जाने के बाद छात्रा के शरीर पर चकत्ते पड़ गये ।
सेवेंथ डे स्कूल की छात्रा स्कूल में टीका लगने के बाद इसके शरीर पर चकत्ते पड़ जिसके बाद डरी हुई छात्रा अब स्कूल जाने का नाम नही ले रही है। इसके हाथ मे यह लाल रंग के चकत्ते इस बात की गवाही दे रहे है कि रूबेला के टीके में कुछ तो गड़बड़ी है। वरना इंफेक्शन को रोकने वाले इस टीके ने इस छात्रा को नुकसान कैसे पंहुचा दिया यह एक बड़ा सवाल है। लेकिन जिम्मेदार टीके से होने वाले इंफेक्शन के बारे में सही जानकारी नही दे पा रहें हैं ।
इस मामले में जब डॉक्टर तबरेज से बात की गई तो उन्होंने माना के छात्रा को टिका लगने के बाद चकत्ते पड गए है जो जल्दी ठीक हो जाएंगे। पर छात्रा के घर वालो ने सरकार से इस मामले में जांच कराने की बात कही है। घर वालो का कहना है के इस टीके में कुछ तो गड़बड़ी है जो बच्ची को नुकसान कर गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )