उत्तरकाशी में जगह-जगह बादल फटने भारी तबाही, पानी के सैलाब में बह गई सड़कें और मकान

0 156

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी शुक्रवार देर रात से कई जगह बादल फटने से नदियां ऊफान पर आ गई हैं। वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइट की भी कई घटनाएं सामने आई है। जिसके के कारण नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। जबकि दुकान और मकान मलबे में दब गए।

ये भी पढ़ें..Manipur कांड पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस के ट्वीट पर स्मृति ईरानी और महुआ मोइत्रा भिड़ीं

cloudbursts in Uttarkashi

बादल फटने से भारी तबाही

इसके अलावा शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश के बीच पुरोला, बड़कोट के नंदगांव और उपतहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने (Uttarkashi cloud burst) की सूचना मिली। यहां बादल फटने से खड्ड और कमल नदी उफान पर है। खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कोर्ट रोड की इमारतें खतरे में हैं। बड़कोट तहसील में गंगनानी के पास यमुनोत्री नेशनल हाईवे मलबे से पट गया है। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी जलमग्न हो गया है। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। रात में ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को यहां भेजा गया।

Related News
1 of 1,063

Uttarkashi Cloud Burst

आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि इस समय पूरे जिले में बारिश हो रही है। उपतहसील धौंतरी के ग्राम धौंतरी में तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उत्तरकाशी-लमगांव मोटर मार्ग धौंतरी के पास अवरुद्ध है। जिले की 40 ग्रामीण सड़कें, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हैं। यमुनोत्री नेशनल हाईवे धरासू बैंड और गंगनानी के पास मलबा आने से बंद है। यहां गंगा-यमुना, कमल, तोसाश नदी और गदेरे उफान पर हैं। तहसील पुरोला के छड़ा खड्ड में पानी की बाढ़ से कटाव हो गया है। इससे कुछ मकानों को खतरा हो गया है। पुरोला थाने की टीम यहां के लिए रवाना हो गई है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...