उत्तर प्रदेश में पान मसाला से प्रतिबंध हटाने पर साक्षी महाराज ने उठाए सवाल

0 187

लखनऊ– लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने शराब के बाद पान मसाला के निमार्ण, वितरण एवं बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा लिया है।

यह भी पढ़ें-मौसम विभाग ने पहली बार जारी किया पीओके के इन हिस्सों का भी वेदर बुलेटिन

इस संबंध में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) अनीता सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इसके लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सवाल उठाए हैं।

अनीता सिंह ने कहा है कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन यूपी व अन्य की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के 17 सितंबर 2012 के आदेश के अनुपालन में (Uttar Pradesh) प्रदेश में तंबाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाला, गुटखा के निमार्ण, भंडारण व बिक्री पर लगा प्रतिबंध यथावत बना रहेगा। पान मसाला के निमार्ण, वितरण एवं बिक्री में गृह विभाग के निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Related News
1 of 1,032

यह भी पढ़ें-यूपी के ग्रीन जोन फतेहपुर में कोरोना का पहला केस, मचा हड़कंप

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने नशीले पदार्थों की बिक्री की अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, लॉकडाउन जनता की जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है। तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि नशीले पदार्थों पर छूट क्यों?

यह भी पढ़ें-मेयर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त पर लगाया संगीन आरोप, मचा हड़कंप

(Uttar Pradesh) राज्य में तंबाकू तथा निकोटिनुक्त पान मसाला-गुटखा के निमार्ण, भंडारण तथा बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा, जब सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहा था कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं। इस कारण (Uttar Pradesh) कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इस पर रोक जरूरी है। सरकार ने जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 25 मार्च को पान मसाला बनाने, वितरित करने व बेचने पर रोक लगा दी गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...