लालू आवास पर लगा शिव-पार्वती पोस्टर बना आकर्षण का केंद्र
न्यूज डेस्क — राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप की आज शादी है. पटना में होने वाली इस शाही शादी को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.वहीं तेजप्रताप के प्रति दीवानगी ऐसी है कि उनके समर्थक उन्हें कई भूमिकाओं में देखना चाहते हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला लालू आवास पर जहां तेजप्रताप का नया अवतार लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.दरअसल पटना में लालू आवास के बाहर लगे इस बड़े से बैनर में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या को शिव-पार्वती के रूप में दिखाया गया है.
यहीं नहीं यहां से जो भी गुजर रहा है वो बिना रुके नहीं जा रहा है. बता दें कि लालू के बेटे की आज शाम पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में शादी है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक युवा और छात्र राजद के कार्यकर्ता इस शादी को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं.