अमेरिका बड़ा विमान हादसा: अब तक 30 से शव बरामद, बर्फीले पानी में रेस्क्यू जारी

144

US Plane Crash: अमेरिका में एक भीषण विमान हादसा हो गया। यहां अमेरिकी का राजधानी वॉशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक अमेरिकन एयरलाइंस का जेट विमान सेना के हेलिकॉप्टर से टकरा गया। इस हादसे में अब तक 30 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि कोई भी जिंदा नहीं मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि विमान और हेलीकॉप्टर का मलबा पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में डूबा हुआ पाया गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सेना के तीन जवानों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिकन एयरलाइंस के जेट 5342 में चार क्रू मेंबर और 60 यात्री सवार थे।

US Plane Crash: अब तक 30 से शव बरामद

अमेरिका में विमान दुर्घटना के बाद, गोताखोर पोटोमैक नदी में दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की तलाश कर रहे हैं। खोज और बचाव अभियान में विभिन्न अमेरिकी एजेंसियां ​​शामिल हैं। इस बीच एनबीसी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि नदी से अब तक 30 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं।

US Plane Crash: राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे पर उठाए सवाल

Related News
1 of 1,077

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि हताहतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने नदी से शव बरामद कर लिए हैं। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल में दुर्घटना पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, “यह एक बुरी स्थिति है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

US Plane Crash: विमान में सवार थे 64 यात्री

गौरतलब है कि बुधवार रात करीब नौ बजे राजधानी वाशिंगटन के जेट रीगन एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान ब्लैक हॉक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। 64 लोगों को लेकर जा रहा अमेरिकन एयरलाइंस का यह जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गया। इसमें 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य शामिल हैं। सैन्य हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। यह भी दुर्घटनाग्रस्त होकर उसी नदी में गिर गया। यह यात्री विमान विचिटा (कंसास) से रवाना हुआ था।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...