36 घंटे में अमेरिका ने अपने सैनिकों की शहादत का लिया बदला, ISIS के गढ़ में बरसाए बम

0 147

काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी संगठन ISIS- खुरासन ग्रुप (ISIS-K) द्वारा किए गए आत्मघाती हमले का अमेरिका ने 36 घंटे के अंदर बदला लिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने नागरिकों से काबुल हवाईअड्डे के गेट को ‘तुरंत’ छोड़ने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें..20 की लड़की दिखाकर 50 साल की महिला से कराने जा रहे थे शादी, फेरे से पहले भागा दूल्हा

जानकारी के मुताबकि शनिवार को अमेरिकी सेना ने आतंकी संगठन ISIS-K ठिकाने को हवाई हमले में निशाना बनाया। हमले में साजिशकर्ता के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन ISIS-K के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि

बता दें कि नांगहार को ISIS का गढ़ माना जाता है। हमले में साजिशकर्ता के मारे जाने की खबर है। राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी आम नागरिक को कई हानि नहीं हुई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है। सेंट्रल कमांड के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। शुरुआती संकेतों के मुताबिक हमने टारगेट को मार गिराया है।

वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में एयरपोर्ट के आस-पास एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। खतरे को देखते हुए काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट के सभी गेट के पास से हट जाएं। इसके अलावा एयरपोर्ट जा रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए अमेरिकी दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी की है।

Related News
1 of 1,066

धमाके में 13 सैनिकों समेत 103 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इसका बदला लिया जाएगा और आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे। काबुल एयरपोर्ट पर हमले 13 अमेरिकी सैनिकों समेत अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है अभी भी कई लोग गंभीर हैं। वहीं अमेरिका ने 36 घंटे में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक कर अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया। अमेरिका ने ISIS-खुरासान ग्रुप के ठिकानों पर ड्रोन से स्ट्राइक किया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...