US Attack On Yemen: यमन के हूतियों विद्रोहियों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, 53 लोगों की मौत

128

US Attack On Yemen: अमेरिका ने यमन के ईरान समर्थित हूतियों विद्रोहियों के खिलाफ़ अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। इस बीच यमन की राजधानी सना में रात भर हुए अमेरिकी हमलों में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत करीब 53 लोग मारे गए।

हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमलों में 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के साथ ‘एकजुटता’ दिखाते हुए लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला करने वाले विद्रोहियों के खिलाफ़ ‘अत्यधिक घातक बल’ का इस्तेमाल करने की कसम खाई।

हूतियों लड़ाकों ने खाई जवाबी कार्रवाई की कसम

यमन की राजधानी सना और अन्य इलाकों में कई अमेरिकी हमलों में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हूतियों लड़ाकों ने जवाबी कार्रवाई तेज करने की कसम खाई है, क्योंकि उन्हें अक्टूबर 2023 में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़े हमलों में से एक का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका ने रविवार आधी रात से यमन में कई ठिकानों पर रात भर हवाई हमले किए, जिनमें राजधानी सना और हूतियों गढ़ सादा प्रांत शामिल हैं।

ट्रंप ने कहा कि हूतियों को लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर अपने हमले बंद कर देने चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर पहले कभी नहीं देखे गए हमले किए जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक कि ईरान समर्थित लड़ाके अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला करने की क्षमता को ‘पूरी तरह से खत्म’ नहीं कर देते।

Related News
1 of 9

US Attack On Yemen: हूतियों ने अमेरिकी 174 बार किया हमला

बता दें कि हूतियों लड़ाकों ने लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों को बार-बार निशाना बनाया है और दो जहाजों को डुबो दिया है। वे इसे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का कार्य बताते हैं, जहां इज़राइल ईरान के एक अन्य सहयोगी हमास के साथ युद्ध कर रहा है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि पिछले 18 महीनों में, हूतियों ने अमेरिकी नौसेना पर “सीधे” 174 बार हमला किया है और “निर्देशित सटीक एंटी-शिप हथियारों” का उपयोग करके 145 बार वाणिज्यिक शिपिंग को निशाना बनाया है।

हालांकि जनवरी में गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद से हमले बंद हो गए थे। पिछले सप्ताह, हूतियों ने कहा कि वे इजरायली जहाजों पर हमले फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि इस महीने इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता का प्रवाह रोक दिया था। लेकिन तब से किसी भी जहाज पर हमला होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments