सातफेरों से पहले 6 लाख के गहने ले उड़ी लुटेरी दुल्हन
नोएडा — ग्रेटर नोएडा में सातफेरों से पहले ही एक लुटेरी दुल्हन 6 लाख के गहने लेकर रफूचक्कर हो गई.वहीं जब 40 वर्षीय दूल्हे को इसके बारे में पता चला उसकी होने वाली दुल्हन और उनके परिजन नकदी और 6 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई तो उसके होश उड़ गए.
वही जब दूल्हे के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की,तो पुलिस ने मामला दादरी कोतवाली का होने पर शिकायत दर्ज नहीं की है. बता दें, कि मामला कोतवाली क्षेत्र के लाडपुरा गांव का है. यहां रहने वाले अनिल कसाना की शादी दादरी के राजीव कालोनी में रहने वाली मानिका से होनी थी.
अनिल ने बताया कि शादी तय होने से पहले लड़की पक्ष ने गरीब होने की बात कही. जिसके बाद हमने लगन में ही लड़की पक्ष को 7 लाख रूपए शादी के खर्चे के लिए दिए थे.लेकिन शादी से एक दिन पहले रविवार को लड़की पक्ष की तरफ से शादी के इतंजाम को देखने गए अनिल को पता चला कि लड़की फरार हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष को शादी से पहले तिलक में लड़के के परिवार ने ज्वैलरी समेत 6 लाख रूपए दिए थे. शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष ने कार्ड भी छपवाकर बंटवा दिए थे.पुलिस ने बताया कि अनिल जब सोमवार रात शादी की तैयारियों का जायजा लेने विवाह स्थल पर पहुंचा, तब दुल्हन और उनके परिजन का कोई अता-पता नहीं होने पर वह स्तब्ध रह गया. उन्होंने बताया कि शादी आज दादरी में होने वाली थी. अनिल और उसके परिवार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ग्रेटर नोएडा थाने में केस दर्ज किया गया है.