यूपी में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

0 46

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सर्तक हो जाइए। क्योंकि नया जुर्माना आपकी जेब हल्की कर देगा।

 

जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके।

Related News
1 of 1,059

इन दरों पर वसूलेंगे जुर्माना-

बगैर हेलमेट-1000
बगैर सीट बेल्ट-1000
बगैर बीमा-1000
ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000
गलत नंबर प्लेट-5000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000
तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000
बिना गाड़ी कागजात-5000

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments