इंतज़ार खत्म ! UPTET- 2017 का रिजल्ट हुआ जारी
लखनऊ– उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2017 के रिजल्ट के लिए प्रतिभागियों का इंतजार खत्म हुआ। यूपी टीईटी का परिणाम जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जा रहा जिसे कल से देखा जा सकेगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन हाईकोर्ट में इसके खिलाफ मामला होने से रोक लग गई थी।
14 दिसंबर को सुनवाई के बाद अब रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। UPTET रिजल्ट को आप http://examregulatoryauthorityup.in/ इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। ये रिजल्ट कल से देखे जा सकेंगे। इसको अपलोड किया जा रहा है। बता दें, टीईटी का रिजल्ट आने के बाद इसी महीने 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में शिक्षामित्रों का समायोजन कैंसिल होने के बाद से प्रदेश के स्कूलों में टीचर्स की पोस्ट खाली हैं। इन पदों पर टीचर्स की भर्तियां करने के लिए परिषद ने 15 अक्टूबर को प्रदेश में टीईटी- 2017 का आयोजन किया था। पहले नवंबर महीने के आखिर में टीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी हुई थी। लेकिन कैंडिडेट्स और कुछ शिक्षामित्रों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर देने से परिणाम घोषित नहीं हो सका।
पढ़ें :-UPTET- 2017 का रिजल्ट आज होगा जारी
परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन भी निकाला जाएगा। पहली बार सहायक अध्यापकों की भर्ती रिटेन परीक्षा के जरिए होगी। इसके लिए परिषद ने पहले ही सेलेबस जारी कर दिया है।