UPTET 2018: आज जारी होगा संशोधित परिणाम

0 17

इलाहाबाद–उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UP-TET 2018 में तीन प्रश्नों का विवाद सुलझाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

Related News
1 of 56

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जानकारी देते हुए सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोपहर 3 बजे के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। फिलहाल पूरी संभावना है कि संशोधित रिजल्ट में वह सभी अभ्यर्थी पास हैं जो पहले घोषित हुए रिजल्ट में पास थे। हालांकि संशोधित रिजल्ट में एक या दो नंबर से पास होने से चूकने वाले अभ्यर्थियों को संजीवनी मिल सकती है। क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश पर 3 प्रश्नों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को नंबर मिलेंगे। ऐसे में अगर एक नंबर की कमी से अभ्यर्थी पास नहीं हो पाए थे तो वह पास होकर टीईटी उत्तीर्ण कर लेंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में आवेदन के साथ ही विवाद का दौर शुरू हो गया था। परीक्षा से लेकर आंसर की व फाइनल रिजल्ट तक विवाद का दौर जारी है जिसके अनुक्रम में अब संशोधित रिजल्ट का दूसरा पार्ट भी आने जा रहा है। हाईकोर्ट में कई सवालों के चैलेंज के बाद टीईटी का विवाद फिलहाल अब खत्म होने की पूरी संभावना है। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 8 सवालों में बदलाव किया गया था, लेकिन उसके बाद भी तीन प्रश्नों को लेकर विवाद नहीं सुलझा है। यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंच गया था। जिन प्रश्नों को लेकर विवाद है उनमें ‘सी’ सीरीज के प्रश्न संख्या 66, प्रश्न संख्या 75 और 78 शामिल है। इन प्रश्नों पर हाईकोर्ट ने सभी अभ्यर्थियों को समान अंक देने का आदेश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...