UPPSC : छात्रों के प्रदर्शन के आगे झूकी सरकार, अब एक ही दिन में होगी PCS प्री परीक्षा
UPPSC: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आगे आखिरकार योगी सरकार को झुकना पड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपीपीएससी ने आगामी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 एक ही दिन में कराने का फैसला लिया है।
UPPSC : लाखों छात्रों को मिली राहत
इस फैसले से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों छात्रों को राहत मिली है। हालांकि आयोग ने आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए कमेटी गठित कर दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। वहीं छात्रों की मांग है कि पीसीएस की तरह यह परीक्षा भी एक दिन और एक पाली में कराई जाए। छात्र अभी भी इस पर अड़े हुए हैं। विपक्षी राजनीतिक दल भी लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पीसीएस और अन्य चयन परीक्षाओं को लेकर छात्रों में असंतोष की स्थिति बनी हुई थी। छात्रों की मांग थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कई पालियों में कराने के बजाय एक ही दिन में कराई जाए। इसे लेकर छात्र पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को छात्र डफली लेकर लोक सेवा आयोग के सामने पहुंचे थे। गुरुवार को प्रदर्शन की यह आग लखनऊ तक फैल गई।
छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा
छात्रों के आंदोलन के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा है। छात्रों की इन मांगों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग को छात्रों से संवाद स्थापित कर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोग ने छात्रों से संवाद किया और उनकी मांगों पर विचार करते हुए निर्णय लिया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले की तरह एक ही दिन में कराई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)