UPPCS 2018 फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी, टॉप थ्री में लड़कियों का दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

कोविड-19 के कारण 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ था UPPCS 2018 का इंटरव्यू

0 454

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 (UPPCS) का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया है। टॉप थ्री में लड़कियों का दबदबा रहा है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस हेडक्वार्टर के इस तुगलकी फरमान से UP पुलिस में हड़कंप

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 (UPPCS) का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार दोपहर में घोषित कर दिया है। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ इंटरव्यू 

बता दें कि यूपी पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा साल 2019 में 18 से 22 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। कोविड-19 के कारण UPPCS 2018 का इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ था। यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पहली बार यह परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी।

पानीपत की अनुज नेहरा ने किया टाप 
Related News
1 of 1,032

आपको बता दें कि इनके जरिए कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा जनरल भर्ती के तहत 831 पदों पर भर्ती होगी। पानीपत की अनुज नेहरा ने टाप किया। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं।

नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं इसके बाद RESULT OF COMBINED STATE UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM 2018 लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें..सुहागरात के दिन घूंघट उठाते ही उड़े पति के होश

ये भी पढ़ें..अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...