हड़ताल को लेकर UPPCL कर्मचारियों में दो फाड़
पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से किया किनारा.
लखनऊ–हड़ताल को लेकर यूपीपीसीएल कर्मचारियों में दो फाड़ हो गई है। पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से किनारा कर लिया है। कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि सरकार को थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए।
हमारी 3 में 2 मांगे मानी गई हैं। तीसरी मांग फण्ड वापसी पर सरकार लगातार सकारात्मक आश्वासन दे रही है। 18,19 नवम्बर को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार में नहीं शामिल हैं। पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल की बजाए विद्युत व्यवस्था सँभालने में लग चुके हैं।
वहीं राज्य सरकार ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 18 व 19 नवम्बर को किये जाने वाले 48 घंटे के कार्य बहिष्कार को देखते हुए सभी जनपदों में विद्युत विभाग के संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित कराये जाने को कहा है।
18 व 19 को कार्य बहिष्कार के मुख्य दिशा-निर्देशः
– कोई भी कैश काउंटर नहीं खोले जाएंगे।
– किसी भी सदस्य की आईडी किसी भी तरह उपयोग में नहीं लाई जायेगी
– किसी भी सदस्य का कार्यालय किसी भी स्थिति में नहीं खोले जाएंगे।
-किसी भी तरह की प्रशासनिक एवम् प्रबंधक की मीटिंग में सहभागिता ना दिखाए जाए ।
– किसी भी सदस्य को कार्य या आईडी देने के लिए बाध्य नहीं किया जाए।
– सभी सदस्य प्रातः 10 बजे से मंडल/जोन/डिस्काम मुख्यालय पर विरोध सभा मौजूद रहेंगे।
– किसी भी प्रकार के कैम्प या संयोजन विच्छेदन अभियान नहीं चलाया जायेगा।