15 शहरों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई यूपीएमएलआरसी की परीक्षा

0 30

लखनऊ–उत्तर प्रदेश मेट्रो का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आज 15 शहरों में शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ।

प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जिसमें जेईई सिविल के पेपर में 77.70% लोग अपीयर हुए जिनकी संख्या 20851 थी। दूसरी पाली 15 शहरों के 62 सेंटरो में हुई दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक यह परीक्षा ए एम सिविल और एएम एसएनटी की हुई जिसमें 67.2 प्रतिशत लोग अपीयर हुए, जिनका काउंट 15264 था।

Related News
1 of 1,029

तीसरी पाली 15 शहरों के 25 सेंटरो मैं शाम 4:00 से 6:00 के बीच ए एम एच आर और जेई एसएनटी के लिए हुई जिसमें कुल 76.1% लोग अपियर हुए, जिनकी कुल संख्या 5166 थी।

कुल 56000 आवेदकों में से 41281 छात्र आज यूपीएमएलआरसी की परीक्षा में शामिल हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...