यूपी के युवक की धमकी से सहमा अमेरिका, FBI ने NIA से मांगी मदद

0 13

न्यूज डेस्क– यूपी के जालौन निवासी युवक ने अमेरिका के उस वक्त होश उड़ा दिए जब उसने वहां के मियामी एयरपोर्ट को एके-47 और ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी दी। उसकी इस धमकी के बाद सभी हक्का-बक्का रह गए। युवक ने धमकी कॉल और मेल के जरिए दी।

जिसके बाद वहां की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) ने एनआईए से मदद मांगी थी। एनआईए ने मामले को यूपी एटीएस के संज्ञान में डाला। इसके बाद ही एटीएस ने आईपी एड्रेस से पड़ताल कर उसे हिरासत में लिया। युवक ने बताया कि एक अमेरिकी शख्स ने उसे बिटक्वाइन में ज्यादा पैसे दिलाकी की बात कहकर उससे 70 हजार रुपये ले लिए। वो रकम उसने पिता से ली थी। इससे ही नाराज होकर उसने धमकी दी थी।

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक जालौन का रहने वाला है और उसकी उम्र 18 साल तीन माह है। उसके कम्प्यूटर व मोबाइल फोन की पड़ताल की गई तो धमकी देने वाली बात सही निकली। उसने भी अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इस युवक ने बताया कि उसने अपने पिता से रुपए लेकर 1000 यूएस डॉलर के बिटक्वाइनस खरीदे थे। इस बारे में उसने घर वालों को नहीं बताया था। पर, इसके बाद उसने एयरपोर्ट के साथ ही एफबीआई को भी दूसरे नाम से ई-मेल कर धमकी दी थी। 

Related News
1 of 1,068

बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर आऊंगा, हमला कर दूंगा

एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि युवक ने धमकाया था कि वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एयरपोर्ट पहुंचेगा और एके-47, ग्रेनेड और सुसाइड बेल्ट से लैस होकर सबको उड़ा देगा। वह धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉल करता था।

हिरासत में लेकर छोड़ा

डीजीपी ने बताया कि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन उसके भविष्य को देखते हुए उसे चेतावनी देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...