पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया, ढाई लाख का था इनाम
Anuj Kanaujia Encounter: उत्तर प्रदेश का बाहुबली डॉन मुखिया अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका गैंग अभी भी सक्रिय है। ऐसे में पुलिस इस आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) और झारखंड पुलिस ने मिलकर झारखंड के जमशेदपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया। यूपी पुलिस ने कनौजिया पर 2.50 लाख रुपये का इनाम रखा था। इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी घायल हो गए। यूपी पुलिस पांच साल से अनुज कनौजिया की तलाश कर रही थी।
संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया अनुज
बता दें कि अनुज के झारखंड के जमशेदपुर में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यूपी एसटीएफ ने जाल बिछाया। शनिवार को जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अनुज मुठभेड़ में मारा गया। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने अनुज कनौजिया के एनकाउंटर की जानकारी दी है। अमिताभ यश ने आगे बताया कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की थी।
पुलिस का घेरा सख्त होते ही उसने सुरक्षा बलों की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही को गोली लग गई। इसके बाद भी उन्होंने अनुज को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज कनौजिया को गोली लगी। वह गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
4 हत्या के मामलों में वांछित था अनुज कनौजिया
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मऊ और आजमगढ़ जिले की पुलिस को अनुज कनौजिया की काफी दिनों से तलाश थी। कनौजिया के घर पर कुर्की की कार्रवाई आजमगढ़ पुलिस ने 2022 में की थी। उस पर 6 फरवरी 2014 को आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे बिहार के मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में मृतक माफिया मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग शामिल थे। जिसमें अनुज कनौजिया का नाम भी शामिल था। अनुज कनौजिया पर कुल 23 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। कनौजिया 4 हत्या के मामलों में भी वांछित था।
अनुज कनौजिया पर दर्ज हैं कई मुकदमे
अनुज कनौजिया मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था। मऊ एसपी इलामारन का कहना है कि उसके खिलाफ मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी की जेल में मौत के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। हालांकि वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुख्तार गैंग में उसे शार्प शूटर के तौर पर जाना जाता था।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)