यूपीः SHO की दरियादिली, पेश की एक नई मिशाल

थाना मिरहची के एसएचओ सीताराम सरोज की इस सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रही प्रसंशा..

0 231

यूपी में एक थाना प्रभारी ने दरियादिली दिखाते खाकी नाम ऊचा कर दिया है। वहीं एसएचओ सीताराम सरोज इस सराहनीय कार्य की हर तरफ प्रसंशा हो रही है। जिसको लेकर यहाँ के क्षेत्रीय विधायक और जिले के अधिकारी उन्हें सम्मानित करने की बात कह रहे है।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार में अब तक मारे गए 122 अपराधी, 6126 से ज्यादा एनकाउंटर

दरअसल प्रदेश सरकार के निर्देश पर किये गये दो दिन के लॉकडाउन के तहत एटा जिले का मिरहची कस्बे का बाजार शनिवार को पूर्णतः बंद रहा। थाना क्षेत्र के गांव रुपनगर में ओमवती पत्नी हाकिम सिंह बघेल उम्र 73 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।

एसएचओ सीताराम ने दिखाई दारियादिली

महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजन और गांव के लोग बाजार में कफन और अन्य सामान खरीदने आये तो उनको बाजार बंद होने के कारण सामान नहीं मिल पा रहा था। लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करा रहे मिरहैची एसएचओ सीताराम सरोज को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कस्बे के दुकानदारों को बुलवाकर दुकानों से कफन का सामान दिलावाया। जिसके बाद पीड़ित लोगों और कस्बा वासियों सहित प्रभारी निरीक्षक द्वारा पेश की गई इस मानवता की मिसाल की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।

होंगे सम्मानित…
Related News
1 of 89

उधर एसएचओ सीताराम सरोज के इस कार्य खुश क्षेत्रीय विधायक और जिले के अधिकारी उन्हें सम्मानित करने की बात कह रहे है।

वही वैश्विक महामारी कोविड़ 19 के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुये प्रदेश सरकार ने सभी व्यापारों को दो दिनों तक संपूर्ण बंद रखने का निर्णय लिया। लॉकडाउन के चलते कस्बा मिरहची का बाजार पूर्णतः बंद रहा। थाना मिरहची एसएचओ सीताराम सरोज मय पुलिस बल के पूरे दिन बाजार में भ्रमण करते रहे और जागरूक करते हुए लोगों को ज्यादा जरूरी कार्य हो तभी घर से निकलने की बात कहते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें..खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला, दारोगा घायल

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...