रोजगार मेला का आयोजन, मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की नौकरी

0 18

इलाहाबाद — यहां 28 दिसंबर को क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए sewayojan.up.nic.inपर 26 दिसंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराएं हुए बेरोजगार युवाओं को 28 दिसंबर सुबह 10:30 बजे रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के लिए आना होगा। जहां अलग-अलग कंपनियां उनका इंटरव्यू ले कर उन्हें सेलेक्ट करेंगी।

Related News
1 of 56

 निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेस्ट सॉफ्टवेयर सीनियर ऑफिसर पद के लिए 23-25 साल के ग्रेजुएट युवाओं का इंटरव्यू लेगी। सिलेक्ट अभ्यर्थियों को यहां 20 से 30 हजार प्रति महीना वेतन पर रखा जाएगा। इंटर पास युवाओं को विनुथना फर्टिलाइज़र 65 हजार प्रतिमाह पर सेल्स ट्रेनी की नौकरी देगी। जिसके लिए उम्र 20-35 साल निर्धारित की गई है। रुचि बायोप्लांटेक सेल्स एग्जीक्यूटिव पर 18-35 आयु के इंटर पास युवाओं को 7500 रुपए प्रतिमाह नौकरी के लिए सिलेक्ट करेगी।18-23 साल के इंटर पास युवाओं को 8200 रुपए प्रतिमाह पर इंडिया जापान लाइटिंग सिस्टम ट्रेनी पद पर नौकरी देगी। रघुवंशी प्राइवेट लिमिटेड अलग-अलग पदों के लिए 15000 तक वेतनमान पर नौकरी देगी।

पंजीकरण कराने के लिए सेवायोजन कार्यालय आकर पंजीकरण करा सकते हैं या फिर सेवायोजन के पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले सेवायोजन के पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर लॉगिन करके उपयोगकता वर्ग में जॉबसीकर चयन कर अपना नाम, मोबाईल नम्बर , यूजर आईडी,पासवर्ड ,ई-मेल आदि प्रविष्ट करने के बाद अपलोड करे। उसके बाद मिले हुए कोड से फॉर्म में प्रविष्टि की अनुमति मिल जाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...