यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

0 184

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रिजर्व सिविल पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। राज्य के युवा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

60,244 होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60,244 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में बोर्ड की ओर से शनिवार को भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें 24,102 पद अनारक्षित, 6,024 पद ईडब्ल्यूएस, 16,264 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 12,650 पद अनुसूचित जाति, 1,204 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

अधिसूचना में महिलाओं के लिए भी आरक्षण निर्धारित किया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक क्षैतिज आरक्षण में सभी पदों में से महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण दिया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी, जो 16 जनवरी 2024 तक चलेगी। वहीं, शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।

ये भी पढ़ें..WFI Suspended: बृजभूषण सिंह का दबदबा होगा खत्म ? सरकार ने कुश्ती संघ को किया निलंबित

आवेदन शुल्क

Related News
1 of 852

आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि यूपीपीबीपीबी द्वारा 400 रुपये निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी है।

भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत में कानून द्वारा स्थापित या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष होना चाहिए।

आयु सीमा

वहीं इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु के तौर पर उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष नहीं होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...