यूपी पुलिस भर्ती में लंबाई बढ़ाने के लिए सिर पर लगाई मेंहदी ,ऐसे हुआ खुलासा

0 25

मेरठ– उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस भर्ती के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है। यहां चल रही पुलिस भर्ती के शारीरिक परीक्षण के दौरान एक युवक को पकड़ा गया। इस युवक ने अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए सिर पर मेंहदी की पर्त चढ़ाई थी।आखिर भर्ती के दौरान युवक की करतूत पकड़ ली गई। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

Related News
1 of 1,456

उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती चल रही है। प्रदेश में भर्ती के लिए आठ सेंटर बनाए गए हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वालों की शारीरिक जांच और प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। मेरठ में भी भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण चल रहा था। बुधवार को यहां भर्ती के लिए बुलंदशहर का रहने वाला अंकित कुमार आया। लंबाई नापने के लिए जैसे ही उसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर खड़ा किया गया तो मशीन आवाज करने लगी। जांच कर रहे अधिकारियों ने उसे नीचे उतारा और उसके तलवों की जांच करके उसे फिर से मशीन पर खड़ा किया। इस बार मशीन फिर से आवाज करने लगी। पुलिसवालों को कुछ समझ नहीं आया। 

युवक को मशीन से उतारकर उसकी पैर से लेकर सिर तक जांच की गई लेकिन उन लोगों को कुछ समझ नहीं आया। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर उन लोगों ने युवक के साथ सख्ती की तो उसने सच्चाई बताई। 

युवक ने बताया कि दरोगा भर्ती के लिए 168 सेंटीमीटर लंबाई चाहिए। उसकी लंबाई 167 सेंटीमीटर है। उसने एक सेंटीमीटर लंबाई बढ़ाने के लिए बालों में मेंहदी की परत चढ़ा ली थी। उसकी पोल खुलने के बाद उसके बाल धुलवाए गए तो पता चला कि उसने सिर पर जो मेंहदी की पर्त चढ़ाई थी वह 1.4 सेंटीमीटर थी। उसे भर्ती से बाहर कर दिया गया। एसपी संजीव बाजपेई ने बताया कि युवक को भर्ती में अयोग्य कर दिया गया बल्कि उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में 420 धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...