UP Police Exam 2024: पेपर लीक की अफवाह पर सपा नेता यासर शाह पर FIR दर्ज

13

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश में हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टेलीग्राम चैनल पर पेपर लीक से संबंधित मैसेज प्रसारित करने वालों के खिलाफ पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लखनऊ के हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उस शिकायत में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं और परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। एफआईआर में कहा गया है कि टेलीग्राम पर कुछ अकाउंट के जरिए फर्जी प्रश्नपत्र वायरल कर क्यूआर कोड भेजकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर निगरानी जिन लोगों ने अभ्यर्थियों को पैसे लेने के लिए फर्जी पेपर और यूपीआई आईडी भेजी है, उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। इसमें कपिल, शोएब, सिद्धार्थ, मनु हरीश, नबी जैसे कुछ नाम हैं। इस संबंध में पुलिस ने अभ्यर्थियों से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और अगर कोई उनसे पेपर लीक होने की बात कहकर संपर्क करता है या पैसे मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related News
1 of 856

सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी

उत्तर प्रदेश में इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए यूपी पुलिस के साथ यूपीएसटीएफ समेत कुछ अन्य एजेंसियों को लगाया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है ताकि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके। पूर्व सपा विधायक और मंत्री यासर शाह द्वारा पेपर लीक को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की गई पोस्ट को भी हुसैनगंज थाने में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...