लखनऊः नदी में कूदने जा रहे युवक की डॉयल-100 के पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई जान…

0 19

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक लाख से ज्यादा ग्रामीणों और शहरी लोगों को अपनी सेवा प्रदान कर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों का विश्वास डॉयल 100 पर बना हुआ है। इस सेवा ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सेवा कर सुर्खियां भी बटोरी हैं। 

Related News
1 of 1,456

इनमें कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिनमें परिवार से बिछड़े हुए कई लोगों को उनके परिवार से मिलाकर उनके चेहरे पर खुशियां पुलिसकर्मियों ने लौटायी। इतना ही नहीं इस सेवा ने परेशानी और मुसीबत में फंसे हुए बेजुबान असहाय पशुओं की सहायता कर उनकी जान बचाकर बचाने का भी नेक काम किया है।

जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित गोमती रिवरफ्रंट का है। यहां बेटे की बेटे की मौत से आहत होकर आत्महत्या करने जा रहे युवक को यूपी 100 के पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। पुल से गोमती नदी में कूदने के लिए लटके होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पीआरवी 0507 तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात कमांडर जितेंद्र प्रसाद, सब कमांडर दिनेश कुमार और चालक दुर्गेश तिवारी ने युवक का हाथ पकड़कर ऊपर खींचा और उसकी जान बचा ली। पीड़ित के बड़े भाई बड़े भाई शुशील ने यूपी 100 के पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए अपने भाई की जान बचने के लिए यूपी 100 की टीम की सराहना की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदने गया था लेकिन पुलिस ने उसकी जान बचाकर उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...