लखनऊ में दिखा यूपी पुलिस का अनोखा चेहरा !

0 82

लखनऊ–आईटी मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर पड़ा लावारिश पर्स को पीएसी कर्मी ने स्टेशन कंटोलर को सुपुर्द कर अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित करने के साथ साथ पीएसी की तश्वीर पेश की।

Related News
1 of 448

जनता में पुलिस की आम शोहरत के विपरीत मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी कर्मी अपने आचरण से यूपी पुलिस की छवि सुधार रहे है।जनता की नजरों से दूर यूपी पुलिस की यह इकाई बैंकअप फोर्स के रूप में कार्यरत रही है लेकिन मेट्रो सुरक्षा में सीधे तौर पर जनता के बीच काम करने के अवसर ने पीएसी को जनता से रूबरू कराया जहाँ पीएसी कर्मियों के व्यवहार ने जनता का मन जीतना शुरू कर दिया है।

कल शाम 7 बजे स्टेशन सुरक्षा गस्त करते हुए किसी महिला का पर्स लखनऊ के आईटी मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर दिवान दिनेश सिंह चौहान व सिपाही रमेश कुमार यदाव को मिला ।इन जवानों ने अपने ईमानदारीपूर्ण आचरण का प्रदर्शन करते हुए पर्स को स्टेशन कंट्रोलर को सुपुर्द किया जिसमें मेट्रो स्मार्ट कार्ड के सतह 1260 रु0 थे।पीएसी कर्मी का यह आचरण यूपी पुलिस की आम शोहरत से अलग नई तश्वीर पेश कर गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...