यूपी पंचायत चुनाव 2021ः तीसरे चरण में 20 जिलों में जाले जा रहे वोट …

0 91

यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. आज 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर 3.52 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें..नाइट कर्फ्यू के बीच यूपी में डबल मर्डर से सनसनी…

इन 20 जिलों ने डाले जा रहे वोट…

इस दौरान राज्य के 20 जिलों में 49,789 मतदान बूथों पर तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान हो रहा है.

चुनाव आयोग ने दिए कड़े आदेश..

Related News
1 of 1,031

राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी बेहतर व्यवस्था कराई जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति न आने पाए.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसमें दो लाख सात हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...