UP Monsoon Session: हंगामे के साथ हुआ यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, मणिपुर हिंसा का भी उठा मुद्दा

0 134

उत्तर प्रदेश विधानमंडल (UP Monsoon Session) का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र के दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। एक तरह जहां लगातार हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना ने सदन की कार्यवाही पहले आधे घंटे के लिए और बाद में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास महंगाई और किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गये। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। लगातार हंगामे के चलते स्पीकर ने पहले सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरीं हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां, अब तक 30 की मौत

अखिलेश यादव ने उठाया मणिपुर हिंसा का मुद्दा 

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया और निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश के एक राज्य में हिंसा हो रही है। दुनिया के तमाम देशों में इसकी चर्चा भी हो रही है। क्या हम इसकी निंदा भी नहीं कर सकते? सदन के नेताओं को इसकी निंदा करनी चाहिए और हम सब भी उनका समर्थन करेंगे। कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने भी अखिलेश यादव की इस मांग का समर्थन किया।

नेता प्रतिपक्ष के इस प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया और कहा कि हम दूसरे राज्यों पर चर्चा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ वह गलत है। लेकिन, यूपी विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती। कल कोई सदस्य केरल और पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है उस पर चर्चा करने को कहेंगे। यह गलत परंपरा होगी। हम यहां अन्य राज्यों पर चर्चा करने के लिए नहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सदस्यों को अपने राज्य और अपने-अपने क्षेत्र की चिंता करनी चाहिए और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। स्पीकर के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Related News
1 of 1,339

पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले विधानसभा में निधन की सूचना पढ़ी गई और सदन में पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। माफिया से नेता बने अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, सत्तार अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, शारदा प्रताप शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे सहित दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

टमाटर की माला पहनकर पहुंचे नेता

मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल चलाते हुए अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने टमाटर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा। सुबह करीब 10 बजे ही सपा के अन्य विधायक विधान भवन पहुंच गये थे। सत्र शुरू होने से पहले ही इन विधायकों ने महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...