UP MLC by-election: CM योगी की मौजूदगी में दारा सिंह ने किया नामांकन

0 135

UP MLC by-election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद सीट पर पहले मतदान 29 जनवरी को होना था, लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया। अब 30 जनवरी को उपचुनाव होगा। जबकि नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी।

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले MP Modi ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट

30 जनवरी को होगी वोटिंग

Related News
1 of 1,345

डॉ. दिनेश शर्मा की MLC सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है। नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 जनवरी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती होगी।

गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान के विधान परिषद सदस्य बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि विधान परिषद की सदस्यता खत्म होने के बाद आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो सकता है और इसमें ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत तीन से चार नए नामों को कैबिनेट जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...