UP: यहां नीम के पेड़ से निकल रहा ‘दूध’, प्रसाद समझकर घर ले जा रहे लोग
यूपी के कौशांबी जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के जलालपुर घोसी गांव में इन दिनों एक नीम का पेड़ चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, जलालपुर घोसी गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है. ये बात सामने आते ही खबर गांव में आग की तरह फैल गई. और यहां लोग दूध की बहती धारा को देखने के लिए जुटने लगे. वहीं इसे लोग चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने लगे हैं. इसके लिए आसपास के गांवों से भी ग्रामीण आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..जैकलीन से जलती थी नोरा… महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने नई चिट्ठी में किए चौकानें वाले दावे
दरअसल, मामला कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव का है, यहां सालों पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा. इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे यहां दौड़े चले आए. जिसके बाद गांव में इस पेड़ की अचानक पूजा होने लगी. वहीं जानकार जहां इसके पीछे की वजह किसी वैज्ञानिक कारण को मान रहे हैं, लेकिन वहीं लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं.
चमत्कार मान रहे लोग
ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ कई साल पुराना है. कुछ दिनों से इस पेड़ से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, लेकिन इससे निकलने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ की मात्रा में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया. इसके बाद ये बात जैसे ही लोगों तक पहुंची, लोग यहां आकर पूजा पाठ करने लगे और इसे एक ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे. वहीं कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं.
क्या है इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
जानकारों की माने तो पेड़ में पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण ऐसा हो रहा है. हर कोई जानता है कि हर पेड़ अपनी जड़ों से ही पौष्टिक तत्व प्राप्त करता है. इसके बाद जाइलम की मदद से पौष्टिक तत्वों को तने तक पहुंचाया जाता है. वहीं इस जाइलम के फटने से नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)