UP Love Story: समधी संग समधन हुई फरार, बेटे ने खोले कई राज

45

UP Love Story: यूपी के अलीगढ़ में भागे दामाद और सास की खबर लगातार सुर्खियों में रही। कलयुगी मां अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे को छीनकर दामाद के साथ भाग गई। बुधवार को जब पुलिस ने 10 दिन बाद इस जोड़े को बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा तो ऐसा लगा जैसे इस प्रेम कहानी का अंत हो गया हो।

लेकिन अब पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है और वे अब जहां चाहें रह सकते हैं। अब बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भी प्यार के लिए रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। यहां एक मां को अपनी ही बेटी के ससुर से प्यार हो गया और समधी और समधन भाग गए। अब भागी महिला के बेटे का दर्द छलक आया है। वह कह रहा है- दीदी के ससुर हर तीसरे दिन मम्मी से मिलने आते थे।

समधी-समधन ने थामा एक-दूसरे का दामन

जब अलीगढ़ मामले की खबरें चर्चाओं में थीं, उसी दौरान बदायूं के समधी-समधन ने भागकर अपराध कर दिया। एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। परिवार के लोग उनके प्यार में बाधा न बनें, इसलिए महिला बेटी की शादी के तीन साल बाद ही उसके ससुर के साथ भाग गई।

जानिए क्या है पूरा मामला

दातागंज कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी 2002 में ममता से हुई थी। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शैलेंद्र के बेटे से हुई थी। महिला ने अपने ससुर के साथ ही जिंदगी बिताने का फैसला किया। महिला का पति ट्रक चालक है। वह लंबे रूट पर ट्रक चलाने का काम करता है। इसलिए वह अक्सर घर पर नहीं रहता था।

Related News
1 of 893

बेटे ने खोले कई राज

इस मामले में महिला के बेटे ने बताया, मेरे पिता घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन बहन के ससुर को घर बुलाती थीं और उनके साथ रहती थीं। वह हमें उस कमरे में बैठने भी नहीं देती थीं। हमें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। एक दिन वह बहन के ससुर को बुलाकर उनके साथ टेंपो में चली गईं।

वहीं, पति ने पुलिस से शिकायत की है कि वह समय-समय पर अपनी पत्नी को पैसे भेजता था। वह बेटी के ससुर (मेरे समधी) को बुलाती थी और उनके साथ मौज-मस्ती करती थी। अब वह घर में रखे सारे जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments