यूपी के टॉप मोस्ट अपराधियों की बनाई गई लिस्ट, सामने आए कई चौंकाने वाले नाम
बाहुबली नेताओं के नाम भी शामिल.
योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने (UP) प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट बनाई है. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का नाम है.
उत्तर प्रदेश में फिर शुरू होगा ऑपरेशन क्लीन-
यूपी (UP) पुलिस की इस हिट लिस्ट में आजमगढ़ के बाहुबली नेता और बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी, प्रयागराज के बाहुबली नेता अतीक अहमद और गौतम बुद्ध नगर के अनिल भाटी का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें-Covid-19 में कार्यरत नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बड़ा फैसला, जरूर पढ़ें…
(UP) यूपी पुलिस की इस हिट लिस्ट में कुल 33 नाम हैं. इसमें बाकायदा अपराधी का नाम, पता लिखा गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है या नहीं ये भी लिखा है.
इसके अलावा अपराधी वर्तमान में किस जेल में बंद है या फिर जमानत पर बाहर है लिखा हुआ है. इस हिट लिस्ट को एसटीएफ से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है.
हिट लिस्ट में ये नाम-
इसके अलावा हिट लिस्ट में उमेश राय, त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद रुस्तम, बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर, ध्रुव कुमार सिंह, मुनीर, संजीव महेश्वरी, सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, सिंह राज भाटी, सुशील, अंकित गुर्जर, अमित कसाना, आकाश जाट, ऊधम सिंह, योगेश भदौड़ा, अजीत उर्फ हप्पू, लल्लू यादव, अजय सिंह, रमेश सिंह, संजीव द्विवेदी, मुलायम यादव, राजेश यादव, बच्चा पासी, दिलीप मिश्रा और ओम प्रकाश श्रीवास्तव का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड विकास दुबे पर बढ़ायी गई इनाम की राशि
बता दें कि कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद (UP) योगी सरकार ने अपराधियों से निपटने का मूड बना लिया है. कानपुर हत्याकांड में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. अभी यूपी पुलिस की 100 टीमें पूरे प्रदेश में विकास दुबे को तलाश रही हैं.