यूपी जेल विभाग का तिहाड़ जेल प्रशासन को जवाब,-‘जब जरूरत हो ले जाएं हमारे जल्लाद’
लखनऊ–तिहाड़ जेल प्रशासन ने कारागार मुख्यालय को पत्र लिखकर जल्लाद मांगे हैं। पत्र में कहा गया है कि कुछ दोषियों को फांसी पर लटकाने की जरूरत पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश जेल विभाग ने गुरुवार को कहा कि वह तिहाड़ जेल प्रशासन को अपराधियों को फांसी देने के लिये दो जल्लाद उपलब्ध कराने को तैयार है। अपर पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहाकि तिहाड़ जेल ने पत्र के माध्यम से प्रदेश में जल्लादों की उपलब्धता पर सूचना मांगी थी। हमने उन्हें बता दिया है कि हमारे पास फांसी देने के लिए अधिकृत दो जल्लाद उपलब्ध हैं। तिहाड़ जेल को जब भी आवश्यकता होगी, उन्हें दोनों उपलब्ध करा दिए जाएंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन को लखनऊ व मेरठ जेल में दो जल्लाद उपलब्ध होने की सूचना दे दी गई है।
बता दें कि 2012 निर्भया बलात्कार कांड के चार आरोपी पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह और विजय ठाकुर पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद है। निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।