यूपीः नकली corona vaccine और टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नकली कोविड वैक्सीन (corona vaccine) और टेस्टिंग किट भारी मात्रा में बरामद की गई है. ये नकली कोरोना वैक्सीन और नकली टेस्टिंग किट कई राज्यों में सप्लाई की जानी थी. गनीमत है कि पुलिस (Police) ने सप्लाई होने से पहले ही नकली वैक्सीन बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस को इनपुट मिला था कि वाराणसी के रोहित नगर में नकली वैक्सीन बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े पैमाने पर नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली ZyCoV-D वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद की.
बता दें कि नकली कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) बनाने और सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वो संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा और शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था. फिर नकली वैक्सीन और किट लक्ष्य जावा को भेजी जाती थी, जो अपने नेटवर्क के जरिए अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था.
भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)