यूपी चुनाव: अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सपा को वोट दिया तो फिर जल उठेगा शहर

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार बहुत तेज़ी से किया जा रहा है।

0 139

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार बहुत तेज़ी से किया जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां जगह जगह जाकर अपनी पार्टी का प्रचार करने के साथ साथ विपक्ष पर तंज कसने का सिलसिला जारी है।  इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर यूपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुंचे।  वहां पर उन्होंने सपा,बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा बसपा ने यहां शासन किया जिन्होंने सिर्फ अपने परिवार की बात की, गुंडे माफियों और तुष्टिकरण की बात की लेकिन भाजपा की सरकार में सिर्फ विकास की बात होती है।‘’

अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती: अमित शाह

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल का जवाब देते हुए भा जपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने कहा कि, आपके शासन के अपेक्षा में योगी आदित्यनाथ की सरकार में डकैती में 70 प्रतिशत की कमी आई है, लूट के अंदर 69 प्रतिशत, हत्या में 30 प्रतिशत, अपहरण के केस में 35 प्रतिशत और बलात्कार के केसों में 30 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई है। उन्होंने कहा अखिलेश जी आप अपने शासन और भाजपा के शासन के आंकड़े को हाथ में लेकर प्रेस वार्ता कीजिए।

Related News
1 of 1,338

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की सरकारों पर निशान साधते हुए कहा कि, ‘’उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल सपा-बसपा सरकार रही, आपने किसानों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी में 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार किसानों को 37 हजार 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष 6 हजार किसानों के खाते में भेजा जाता है। पहले की सरकारों में प्रदेश के अंदर 21 चीनी मिलें बंद कर दी गई थी।  वही हमारे सरकार में एक भी मिल को बंद नही किया गया है।  बल्कि भाजपा सरकार ने 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए का गन्ने का भुगतान किया है।

 

 

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...