UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर मतदान कल, पहली बार किए गए ये इंतजाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 1.08 करोड़ पुरूष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं । द्वितीय चरण के निर्वाचन में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं।
ये भी पढ़ें..IPL Auction: नीलामी में इन प्लेयर्स को मिली मोटी रकम, यहां देखें सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…
वहीं कोरोना के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जोकि इससे पहले नहीं किए गए थे. कोरोना को देखते हुए चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन्स की संख्या बढ़ाई गई है. आइए एक नजर डालते हैं चुनाव आयोग के इंतजाम पर….
इस बार सभी बूथों पर कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा. प्रत्येक बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे. सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे. महिला मतदाताओं के लिए खास मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे. चुनाव में मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है.
पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची दी जा रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी भी दे सकते हैं. प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर 20 लोगों के साथ प्रचार करने की इजाजत दी गई है.
इस बार कोरोना संक्रमण और आने-जाने की परेशानी को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिग बूथ पर नहीं जाना पड़ रहा है. मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी गई. इस बार प्रदेश में 9879 नए पोलिंग बूथ और बनाए गए हैं.
इस बार चुनाव में know your candidate app ऐप भी लॉन्च किया गया है. यह ऐप चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए है. ऐप के जरिए मतदाता कुछ ही देर में अपने विधानसभा उम्मीदवार की कुंडली का पता लगा सकते हैं. ऐप पर उम्मीदवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)