यूपी स्थापना दिवस पर हुआ 50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

0 20

फर्रुखाबाद– जिले के मेला रामनगरिया के पाण्डल में यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों से लेकर किसानों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी अधिकारियों के साथ प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थी भी बुलाये गए थे।

कार्यक्रम का संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत,चारो विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,नागेंद्र सिंह राठौर,अमर सिंह खटीक,सुशील शाक्य व डीएम एसपी ने दीप जलाकर किया। उसके बाद कन्याओ की लगातार हो रही हत्याओं को लेकर लखनऊ सूचना प्रसारण के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही जिले के कस्तूरबा गांधी विधालयो की छात्राओं द्वारा भी कन्या भ्रूण हत्या कैसे कराई जाती है उसके लिए कौन कौन जिम्मेदार होते है ;उसको लेकर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। उसके साथ ही साथ डिग्री कालेजो की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों के साथ अन्य गीतों पर नृत्य किया गया जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

Related News
1 of 1,456

सभी राजनेताओ द्वारा 16 विभागों द्वारा 44 करोड़ 98 लाख  की योजनाओ के साथ 5 परियोजनाओं के लिए 4 करोड़ 90 लाख के कार्य के लिए आज शुभारंभ किया गया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी देव सिंह को भी सम्मानित किया गया । जिसमे जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पूर्ण विकास नही होगा तो देश का कैसे हो सकता है। उसमें भी फर्रुखाबाद इतिहास के पन्नो पर अपनी अलग ही छवि बनाये हुए है। चाहे देश की आजादी से लेकर महाभारत काल तक यह नगरी अपने आप मे एक इतिहास है। इसीलिए लिए जब हर गांव का विकास होगा तभी देश का भी विकास होगा। जिन लोगो ने अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है उन सभी को एक प्रमाणित करने के लिए सांसद विधायको द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए है।

इस मौके पर पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिलाविकास अधिकारी अपूर्व दुवे ने निभाई। उन्होंने पाण्डल को फूलों से सजबाया था। दूसरी तरफ बिकास कार्य से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहने के आदेश जारी किए थे। कार्यक्रम में एसडीएम सदर अजीत सिंह,सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा,परियोजना अधिकारी,सभी लोग मौजूद रहे है।

रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...