सपा का इन तीन जिलों में हो गया ‘खेल’, BJP की बिछाई गोटियों में फसी SP

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा के साथ पीलीभीत और शाहजहांपुर में हुआ 'खेल', ऐन मौके पर उम्मीदवार पलटे...

0 208

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा के साथ पीलीभीत और शाहजहांपुर में ‘खेल’ हो गया। इन दाेनों जगहों पर सपा प्रत्याशी भाजपा (BJP ) में शाामिल हो गए।

इस तरह बीेजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए, जबकि सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। पीलीभीत और शाहजहांंपुर में भाजपा के इस खेल ने सपा को चारों खाने चित कर दिए।

ये भी पढ़ें…जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी BSP, मायावती के इस फैसले में छुपा है बड़ा प्लान…

भाजपा की बिछाई गोटियों में फसी सपा

दरअसल पीलीभीत में सपा जिला पंचायत पद के लिए बनाए गए प्रत्याशी स्वामी प्रवक्तानंद उर्फ़ जयद्रथ फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP ) में वापस आ गए। इसके बाद उन्हाेंने नाम वापस ले लिया। जिससे भाजपा प्रत्याशी डाॅ० दलजीत कौर जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई। स्वामी के सपा में जाने से ऐसा माना जा रहा था कि सपा का पलड़ा भारी है और सपा नेता भी आत्मविश्वास से लवरेज थे।

भाजपा की पूरी टीम गोटियां बिछाने में लग गई थी। आज जो हुआ वो संभवत: उसी रणनीति का हिस्सा था। नाम वापसी के अंतिम दिन आज भाजपा का मंगल हो गया। इससे सपा खेमे में मायूसी है।

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रवक्ता नंद

बता दें कि हाल ही में बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रवक्ता नंद को सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया था। प्रवक्ता नंद सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी दर्ज करा चुके थे।

सपा की तरफ से भाजपा उम्मीदवार डॉ. दलजीत कौर के खिलाफ आपत्ति भी दाखिल की गई थी। हालांकि आपत्ति को प्रशासन ने मौखिक बायन जारी कर खारिज कर दिया था। कल तक दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार जिताने के लिए गोटियां बिछाने में लगी थी। आज जो हुआ उसने सभी को अचंभित कर दिया।

Related News
1 of 1,358

ऐन मौके पर नाम लिया वापस 

स्वामी प्रवक्ता नंद ने उम्मीदवारी से नाम वापस लेने पर सपा नेता हक्का-बक्का रह गए। जिस बागी BJP नेता को सपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया था, ऐन मौके पर वह घर वापसी कर गया। लोग इसे भाजपा का राजनीतिक स्टंट मानकर चल रहे हैं।

बसपा उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन

सहारनपुर में एक मात्र विपक्षी उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चौधरी मांगेराम को सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष विजयी घोषित कर दिया। सहारनपुर जिला पंचायत में 49 सदस्य हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 26 जून को नामांकन के वक्त बसपा के घोषित उम्मीदवार शिमला देवी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।

शाहजहांपुर में भी लगा सपा को झटका

शाहजहांपुर में सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी वीनू सिंह भाजपा में शामिल हो गई है। मंगलवार को सुबह कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने BJP कार्यालय में वीनू सिंह को सदस्यता दिलवाई। अब शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...