यूपी दिवस :उत्तर प्रदेश के विकास से विश्वशक्ति बनेगा भारत – सीएम योगी
लखनऊ — उत्तर प्रदेश सरकार 24 जनवरी यानी आज बुधवार को अपना पहला स्थापना दिवस माना रही है। इस स्थापना दिवस को ‘यूपी दिवस’ का नाम दिया गया हैं। बता दें कि यूपी की स्थापना का यह 68वें वर्ष है।
बता दें कि आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दीप प्रज्ज्वलित कर ‘यूपी दिवस’ और ‘लखनऊ महोत्सव’ का उद्घाटन किया।इस पहले यूपी के सीएम योगी ने मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति का स्वागत कन्नौज का इत्र, लखनऊ का चिकन और भगवान राम की मूर्ति भेंट करके की।इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल राम नाईक का भी सम्मान किया।
इसके अवाला गणेश वंदना के बाद संस्कृति विभाग की यूपी के सभी 5 अंचलों, अवध, बृज, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी की झांकी प्रस्तुति की गई।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हम सब के लिए ये गौरव का क्षण है। मैं उत्तर प्रदेश में प्रथम दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करता हुं और राम नाईक जी के प्रति बधाई देता हूं कि उन्होंने यूपी दिवस के लिए हमें प्रेरित किया। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद राज्यपाल ने यूपी स्थापना दिवस मनाने पर जोर दिया था।
यूपी देश का सबसे बड़ा, सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश है। यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं होगा। भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए यूपी का योगदान ज़रूरी है। अगर भारत का विकास करना है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का विकास करना होगा, भारत का विकास उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश पर विशेष अनुकंपा है।यूपी के राज्य चिन्ह में भगवान राम का प्रतीक धनुष बाण लगाया गया है।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभांरभ किया।
इसलिए 24 जनवरी को मनाया जा रहा है यूपी दिवस
आपको बता दें कि आजादी के पहले अपना यूपी का नाम युनाइटेड प्रोविंस (यूपी) था। आजादी के बाद 24 जनवरी, 1950 को इसका नामकरण उत्तर प्रदेश हुआ। इस तिथि को ही प्रदेश की स्थापना दिवस मानते हुए पहली बार यूपी दिवस के आयोजन की परंपरा शुरू की गई है।
ये राज्य भी मनाते हैं अपना स्थापना दिवस
बता दें कि यूपी पहली बार अपना स्थपाना दिवस मना रहा है। इससे पहले नगालैंड, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, गोवा, सिक्किम और तेलंगाना राज्य अपना स्थापना दिवस मनाते हैं।