मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतारकर न की जाए चेकिंग’… सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

2

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सपा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतारकर चेकिंग न की जाए क्योंकि ऐसी चेकिंग से मुस्लिम महिलाएं डर जाती हैं और वोट नहीं दे पाती हैं। साथ ही सपा ने आयोग से पुलिस द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘अगर मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर मतदान केंद्र पर आती हैं तो पुलिस या अन्य सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। ऐसी महिलाएं अपनी पहचान साबित करने के लिए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। पार्टी का यह भी कहना है कि मुस्लिम महिलाएं बुर्का हटाने के डर से मतदान करने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी निजता का हनन हो सकता है।

UP Upchunav: बीजेपी कर सकती है विरोध

सपा की इस मांग से राजनीतिक बवाल मच सकता है क्योंकि भाजपा कई मौकों पर बुर्का पहनी महिला मतदाताओं की जांच की मांग करती रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने भी ऐसी ही मांग उठाई थी। दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मांग की गई थी कि मतदान के दिन दिल्ली में जो भी महिला बुर्का या चेहरे पर नकाब पहनकर मतदान करने आए, उसकी पूरी जांच के बाद ही मतदान करने दिया जाए। महिला अधिकारी या महिला पुलिस उनके चेहरे की जांच करे।

सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की ये मांग

Related News
1 of 1,350

जबकि समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग उठाई है कि रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 को मतदान के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की वोटर आईडी की

UP Upchunav: 20 नवंबर को होगी वोटिंग

गौरतलब है कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। सोमवार शाम 5 बजे प्रचार थम हो गया। अब बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। यूपी की जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, शीशमऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद) , फूलपुर (प्रयागराज) और मझवां (मिर्जापुर) शामिल हैं। इन सीटों पर मतदान के बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...