रामपुर — उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुई उपचुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए है.यूपी में जिस सीट पर सबकी नजर थी, उस रामपुर सीट पर सपा ने कब्जा बनाए रखा है. इस जीत के साथ आज़म खान ने अपना रामपुर किला बरकरार रखा है. रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी आज़म खान का किला नहीं भेद पाई.वहीं आजम की पत्नी तजीन फातिमा ने 7589 वोटों से जीत दर्ज की है. गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही तजीन फातिमा ने बढ़त बना रखी थी. उन्होंने बीजेपी के भारत भूषण गुप्ता को 7589 वोटों से मात दी.
चुनाव प्रचार में आज़म का रोना आया काम
बता दें कि यूपी उपचुनाव से पहले 11 सीटों में से रामपुर ही सबसे ज्यादा चर्चित सीट रही. आज़म खान पर दर्जनों मुकदमे हुए और उसकी वजह से आज़म को चुनाव प्रचार में सहानुभूति बटोरने का पूरा मौका मिल गया. प्रचार के दौरान अपनी कई सभाओं में आज़म खान जनता के सामने रोये और उनसे ये सवाल पूछा कि क्या वो डाकू हैं, क्या उनकी बीवी और बच्चे डाकू हैं. हालांकि ये भी सच है कि रामपुर में आज़म खान को हराना बड़ी चुनौती रहा है.