UP Budget 2025 : योगी सरकार ने पेश किया बजट , स्मार्ट सिटी से एक्सप्रेसवे तक तोहफों की बारिश
UP Budget 2025 : योगी सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे राज्य के आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसे पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है, जिससे राज्य की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।
UP Budget 2025 : मेगा बजट में तोहफों की बारिश
योगी सरकार के इस मेगा बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 22 फीसदी, शिक्षा के लिए 13 फीसदी, कृषि और संबद्ध सेवाओं के लिए 11 फीसदी, चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 फीसदी, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों और संसाधनों के लिए 4 फीसदी आवंटित किया गया है।
बजट में पूंजीगत परिव्यय कुल बजट का करीब 20.5 फीसदी है। सरकार ने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बजट का 22 फीसदी हिस्सा रखा है। इसमें सड़क निर्माण, औद्योगिक विस्तार, परिवहन व्यवस्था और निवेश आकर्षित करने जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। योगी सरकार ने शिक्षा को और मजबूत करने के लिए बजट का 13 फीसदी हिस्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए रखा है। इसमें प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास स्थापित करने का प्रस्ताव है। साथ ही सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास शुरू करने की योजना है।
शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं
इसके अलावा बजट में राज्य में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं प्रस्तावित हैं। उत्तर प्रदेश को तकनीकी हब बनाने के लिए योगी सरकार ने बजट के जरिए कई नई योजनाएं शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इसमें ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’ की स्थापना की जाएगी, जो राज्य को तकनीकी नवाचार का केंद्र बनाएगी।
साथ ही साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क स्थापित करने की योजना है, जो डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का भी प्रस्ताव है। सरकार ने राज्य में विज्ञान एवं शोध को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसमें साइंस सिटी, साइंस पार्क और नक्षत्र शालाओं की स्थापना और पुराने संस्थानों के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना शामिल है। छात्रों को आधुनिक वैज्ञानिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
UP Budget 2025 : मेगा बजट की मुख्य बातें
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के 58 नगर निकायों को ‘आदर्श स्मार्ट नगर निगम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें प्रत्येक नगर निकाय को 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी, जिससे कुल 145 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन शहरों में आधुनिक सुविधाएं, तकनीकी नवाचार और स्वच्छता प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला मुख्यालयों में श्रमिक/मजदूर शिविर बनाए जाएंगे। इनमें कैंटीन, पेयजल, स्नानघर और शौचालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
यह योजना श्रमिकों के रोजगार और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार ने 2 अक्टूबर 2024 से ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश की हर ग्राम पंचायत से सबसे गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी।
सरकार का लक्ष्य इन परिवारों की सालाना आय 1,25,000 रुपये तक पहुंचाना और उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह बजट राज्य के विकास, तकनीकी उन्नति, शिक्षा सुधार, गरीबों के कल्याण और बुनियादी ढांचे के विस्तार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आधुनिकता, नवाचार और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बजट राज्य को राष्ट्रीय और वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)