यूपी बोर्डःश्रीमान योगी जी मैं आपके चरणों का दास हूं, मुझे पास करने की आवश्यकता है

0 63

औरैया — बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में परीक्षार्थियों की ओर से प्रश्न का उत्तर न आने पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं। यहां तक की रुपये रखने की बात तो पीछे रह गई। इस बार सीधे मुख्यमंत्री से ही गुहार लगा डाली है।

जिसमें परीक्षार्थियों ने अपने को योगी जी का दास बताते हुए पास करने की आवश्यकता भी बता दी है।

बता दें कि चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर 12 हजार 11 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। इस दौरान मौजूद उप नियंत्रक संजय शुक्ला ने बताया कि उनके केंद्र पर अब तक कुल 84 हजार 248 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। वहीं बताया कि सोमवार को केंद्र पर 32 हेड परीक्षक व 213 परीक्षक मौजूद रहे।

Related News
1 of 1,456

वहीं उन्होंने बताया कि उनके केंद्र पर जांची जा रहीं कापियों में तरह-तरह के स्लोगन लिखे मिल रहे हैं। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से नंबर देने की भी गुहार लगाई गई है। वहीं भगवान का सहारा लेते हुए 70 में 65 नंबर देने की मिन्नतें भी की गई हैं। बताया कि शुरुआत से लेकर अब तक उनके केंद्र पर दो-तीन दिन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

फिलहाल अभी तक केंद्र पर संस्कृत व प्रारंभिक गणित की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। वहीं जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज के उप नियंत्रक प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर 7 हजार 9 सौ 91 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 36 हेड परीक्षक व 132 परीक्षक मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि केंद्र पर अब तक 51 हजार 706 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं, बिधूना केंद्र उप नियंत्रक राजेंद्र सिंह गौर ने बताया कि उनके केंद्र पर 30 हजार 79 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। जिसमें 76 हेड परीक्षक व  446 परीक्षक लगाए गए हैं। बताया कि अब तक केंद्र पर 2 लाख 75 हजार 772 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता, औरैया)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...