यूपी बोर्डः सड़क पर गिरा 29 बच्चों का भविष्य, जिम्मेदार फ़िक्र… 

0 43

कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जीटी रोड पर इंटर मीडिएट की 29 उत्तर पुस्तिकाओं का बण्डल पड़ा मिला। हैरान करने वाली बात यह कि ये सभी कापियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के एक कृषि कॉलेज की हैं।

ग्रामीणों ने बण्डल उठाकर पास की पुलिस चौकी में दे दिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने उन कॉपियों को देखना तक मुनासिब नही समझा है। 29 बच्चों का भविष्य सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन जिम्मेदारों को फ़िक्र नही। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल कन्नौज सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी में रखी ये  29 कॉपियां जिन पर साफ-साफ लिखा है की यह गोरखपुर के भीटी रावत स्थित श्रीमती रेशमा रावत कृषि इंटर कालेज की उत्तर पुस्तिकाएं हैं। 29 बच्चों का भविष्य पुलिस चौकी में लावारिस पड़ा है, लेकिन जिम्मेदारों को फ़िक्र ही नही है। इस मामले में जब हमने कन्नौज जिला विद्यालय नरीक्षक विमलेश विजय सिंह से बात करनी चाही तो डीआइओएस मैडम ने इस तरह की किसी जानकारी होने से इनकार कर दिया।

अब बडा सवाल यह की क्या इसी जिम्मेदारी से प्रदेश के बच्चों का भविष्य संवरेगा। पहले से ही सख्ती के चलते तकरीबन 11 लाख छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा से मुंह मोड़ा है। अब शिक्षा विभाग की ऐसी लापरवाही कहीं बचे हुओं का भविष्य भी चौपट न कर दे। जब मुख्यमंत्री के क्षेत्र की कापियों के मामले में ऐसी लापरवाही बरती जा रही है तो प्रदेश के बाकी जिलों में कितनी संजीदगी से कॉपियां जांचने के लिए भेजी जा रही होंगी समझा जा सकता है।

(रिपोेर्ट-दिलीप वर्मा,कन्नौज)                

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...