22 फरवरी से शुरू होगी UP Board परीक्षा, उत्तर पुस्तिकाओं पर होगा QR कोड

0 188

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक होगी। जनपद के 117 परीक्षा केंद्र पर 295 विद्यालयों के 70 हजार 340 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 10वीं के 39 हजार 999 तथा 12वीं के 30 हजार 341 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

70 हजार 340 परीक्षार्थी हुए पंजीकृत

22 फरवरी शुरू होकर 9 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 70 हजार 340 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पन्ने पर क्यूआर कोड, लोगो और कोडिंग की गई है। साथ ही सभी पन्नों की नंबरिंग के लिए चार ऐसे रंगों का प्रयोग किया गया है, जिन्हें पिछली बार नहीं किया गया था।

UP Budget 2024 : योगी सरकार ने हिंदू धर्मस्थलों के लिए खोल दिया खजाना, महाकुंभ को मिले इतने करोड़

इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले परीक्षक को क्यूआर कोड बेस्ड कंप्यूटराइज्ड आईडी दी जा रही है। यूनिक सीरियल नंबर के साथ आईडी निरीक्षण के दौरान पहचान पत्र का काम करेगी। बोर्ड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।

Related News
1 of 1,870

जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि, जिले के 117 परीक्षा केंद्र पर 10वीं के 39 हजार 999 तथा 12वीं के 30 हजार 341 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वर्ष 2023 में 119 केंद्रों पर कुल 72729 परीक्षार्थी दिए थे। वर्ष 2024 की परीक्षा में लगभग 1977 परीक्षार्थी घट गए हैं।

परीक्षा में 7,571 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ होगी। 10वीं की तीन मार्च और 12वीं की तीन अप्रैल को समाप्त होंगी। सिटी कोआर्डिनेटर कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि, जनपद में नौ और भदोही में छह सेंटरों पर परीक्षा होगी। दोनों जनपदों में 11 हजार 592 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मीरजापुर में 10वीं में 4290 और 12वीं में 3281 सहित 7571 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं भदोही में 10वीं में 2314 और 12वीं में 1707 सहित 4021 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...