UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल से, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल

0 139

उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों के इंतेजार को ख़त्म करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इस डेटशीट को बोर्ड नें अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी अपलोड कर दी है. जारी डेटशीट के मुताबि, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट यानि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू हो कर 12 अप्रैल 2022 तक जारी रहेंगी. UPMSP बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर के मुताबिक, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 15 कार्य दिवस में पूरी की जायेगी. छात्र डेटशीट की पूरा शेडयूल UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल-

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हर बार की तरह इस महीने की शुरुआत में हाई स्कूल यानि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल कक्षा 10वीं में रजिस्टर्ड छात्र परीक्षा की डेट शीट UPMSP ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu पर जा कर देख सकते हैं.

10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का यह है आंकड़ा

इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. कुल छात्रों में से 27 लाख 81 हजार 654 ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से लड़कों की संख्या 15 लाख 53 हजार 198 है, जबकि 12 लाख 28 हजार 456 लड़कियों ने भी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

10वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल

हिंदी- 24 मार्च
गृह विज्ञान- 26 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 28 मार्च
कंप्यूटर- 30 मार्च
अंग्रेजी- 1 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान- 4 अप्रैल
विज्ञान- 6 अप्रैल
संस्कृत- 8 अप्रैल
गणित- 11 अप्रैल

Related News
1 of 1,066

12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में भाग लेने के लिए 24 लाख 11 हजार 35 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से लड़कों की संख्या 13 लाख 24 हजार 200 और 10 लाख 86 हजार 835 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. पूरे प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 8 हजार 873 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.

12वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल

डिफेंस स्टडीज, हिंदी/सामान्य हिंदी- 24 मार्च
संगीत (वाद्य यंत्र और गायन) और नृत्य- 25 मार्च
गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, सिंधी, उर्दू और पंजाबी और लेखा (नया पाठ्यक्रम)- 26 मार्च,
भूगोल और गृह विज्ञान- 28 मार्च
अर्थशास्त्र और वाणिज्य भूगोल के अलावा ड्राइंग और कला (पुराना पाठ्यक्रम)- 29 मार्च
पाली, अरबी और फारसी के अलावा अंग्रेजी नया/पुराना कोर्स- 30 मार्च
गणित और प्राथमिक सांख्यिकी (पुराना पाठ्यक्रम) और इतिहास- 31 मार्च
मनोविज्ञान, शिक्षा, जीव विज्ञान और गणित- 4 अप्रैल
कंप्यूटर- 6 अप्रैल
अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान- 7 अप्रैल
संस्कृत- 9 अप्रैल
रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र- 11 अप्रैल
नागरिक शास्त्र- 12 अप्रैल

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...