8 हजार से अधिक केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं…

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 714 परीक्षा केंद्र बढ़े हैं...कुल 8497 सेंटरों पर होगी परीक्षाएं....

0 155

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड (UP board) हाईस्कूल और इंरमीडिएट परीक्षा- 2021 के लिये 8 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए है. कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार 714 परीक्षा केंद्र बढ़े हैं, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें..12 साल की लड़की का दबाया स्तन, महिला जज ने कहा–‘यौन शोषण’ नहीं

इस बार 8497 परीक्षा केंद्र बनाए गए…

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के चलते इस बार परीक्षा के लिए ज्यादा सीटों और जगह की जरूरत पड़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड (UP board) ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है.

इस बार हाईस्कूल और इंरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 8497 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी है.

312 स्कूलों को किया गया डिबार

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने काम शुरू कर दिया है. बोर्ड ने 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 312 स्कूलों को डिबार किया है. इसमें 51 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें अनियमितता की गंभीर शिकायत मिली थी. यूपी बोर्ड ने इन स्कूलों को हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

Related News
1 of 1,027

433 स्कूल काली सूची में

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड (UP board) ने पिछले साल 2020 में 433 स्कूलों को काली सूची में रखा था, जो स्कूल डिबार किये गए हैं उनमें पिछली परीक्षाओं में सामूहिक नकल, कापी, पेपर बदलने सहित तमाम अनियमितताएं मिलीं थीं.

यूपी बोर्ड ने अबकी बार सबसे अधिक अलीगढ़ के 60 स्कूल डिबार किए गए हैं. इसके अलावा फीरोजाबाद के 24, प्रयागराज के 17, प्रतापगढ़ के 14, मथुरा के 11, आगरा व गोरखपुर के 10-10 स्कूलों को केंद्र निर्धारण प्रक्रिया से बाहर किया गया है. इसके अलावा कई अन्य जिलों के स्कूलों को भी डिबार करके उसमें परीक्षा न कराने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...