यूपी बोर्डःहेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण

0 11

जौनपुर — यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन का जायजा लेने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जौनपुर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जिले के सिकरारा, मछलीशहर, मड़ियाहूं इलाके के कई इंटर कालेजों में बने परीक्षा केन्द्रों का तोबड़तोड़ निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

बता दें कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन तथा पारदर्शी कराने का बीड़ा उठाया है। आज से शुरू उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है। सुबह के सत्र में हाईस्कूल की परीक्षा है, जबकि दोपहर बाद इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Related News
1 of 296

गौरतलब है कि प्रदेश के 8000 परीक्षा केंद्रों पर 67 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मंगलवार से शुरु हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार पहले की तुलना में तकरीबन साढे़ तीन हजार परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। इसका मकसद नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।

वहीं मीडिया से मुखातिब हुए डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा है कि परीक्षा में नकल की संभावना ही न रहे इसके लिए खास व्यवस्थायें की गई हैं। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा मानीटरिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी भी केंद्र पर इस बार नकल की गुंजाइश नहीं होगी। इस बार जो भी परीक्षाफल आएगा वह बेहतर होगा।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...