यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित,10वीं में 83.31 तो 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास

इस साल दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल 56,89,622 छात्रों ने रजिस्टर किया था

0 155

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दसवीं में इस साल 83.31 % तो 12वीं में 74.63% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें..ईरान में फंसे 687 भारतीयों को लेकर स्वदेश रवाना हुआ आईएनएस जलाश्व

बागपत के अनुराग मलिक ने परीक्षा में टॉप किया है. उनके 97% मार्क्स आए हैं. जबकि प्रयागराज के प्रांजल सिंह ने 96% अंक हासिल कर सेंकड टॉपर बने हैं. औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80% अंकों के साथ थर्ड टॉपर हैं.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद नतीजे घोषित किए. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. कोरोना वायरस के चलते इस साल रिजल्ट दो महीने की देरी से घोषित किए गए हैं.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र UP Board 12th Result 2020 और UP Board 10th Result 2020 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in के अलावा upresults.nic.in और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं.

Related News
1 of 852
4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ी थी परीक्षा 

बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच करवाई गई थी. इस साल दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल 56,89,622 छात्रों ने रजिस्टर किया था. नकल को रोकने के लिए इस साल बोर्ड ने कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. जिसके बाद 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी.

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन नकल की सख्ती के चलते चार लाख 70 हजार 846 परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी. यूपी बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 395 नकलची पकड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ पहुंचा पाकिस्तानी टिड्डियों का दल, दहशत में लोग

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...