यूपी बोर्ड परीक्षा में अब प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी जरूरी !
इलाहाबाद — यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपना आधार कार्ड ले जाना भी आवश्यक होगा। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने इस बात के निर्देश दिए।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। अपर मुख्य सचिव के हवाले से इलाहाबाद के डीआईओएस का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जो छात्र और छात्राएं अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर आधार कार्ड के चलते कोई भी छात्र -छात्रा बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाएगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।
गौरतलब है कि बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार नम्बर को अनिवार्य कर दिया था। इसी कारण जिन छात्रों ने अपने आधार नम्बर नहीं दिए हैं, उनके फॉर्म भी निरस्त कर दिए गए हैं। यह कदम बोर्ड परीक्षा में चल रहे फर्जीवाड़े पर काबू पाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, सरकार ने इस बारे में अभी तक कोई निर्देश नहीं दिए हैं।