यूपीः ISI एजेंट रईस को गोंडा लेकर पहुंची एटीएस, घर में मिले कई अहम दस्तावेज
उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) पाकिस्तानी जासूस रईस (isi agent raees) को लेकर उसके घर गोंडा पहुंची। यहां उनका सामना अपने माता-पिता से हुआ। जांच के दौरान रईस के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें लेकर एटीएस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। शुरुआती पूछताछ में एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक होंडा जिले के दिनपुरवा का रहने वाला मोहम्मद रईस मुंबई के एक होटल में काम करता था। वहां उसका संपर्क आतंकी संगठन आईएसआई के लोगों से हुआ।
रईस (isi agent raees) ने अपने पार्टनर सलमान को भी इस काम में लगाया। रईस के कहने पर सलमान ने झाँसी की बबीना छावनी के सैन्य शिविर में घुसकर कुछ तस्वीरें और वीडियो ले लीं। फिर इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजा गया। रईस की मौसी पाकिस्तान के कराची शहर में रहती हैं। रिश्तेदारी के बहाने वह कराची शहर जाकर पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें..राजधानी में 24 घंटे में दो महिलाओं का मर्डर, सिर में रॉड से हमलाकर छात्रा की हत्या, दूसरे को गोली मारी
इसी बीच उन्हें नेपाल में आईएसआई की बैठक की जानकारी मिली। सूचना के बाद रईस ने कराची जाने की योजना छोड़ दी और अपने साथी अरमान और सलमान समेत दो अन्य लोगों के साथ नेपाल में बैठक में शामिल हुआ। बैठक में पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारियों को भी शामिल होना था, लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ सके। मोहम्मद रईस और उसका साथी अरमान व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर हुसैन से बात करते थे। यूपी एटीएस ने अरमान और सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने रईस के isi एजेंट होने का खुलासा किया है।
घर से कई अहम दस्वावेज बरामद
एटीएस कड़ी सुरक्षा में रईस को उसके घर ले गई। यहां उनका सामना उनके पिता मोहम्मद हुसैन, मां नूरजहां, बड़े भाई मोहम्मद शमी और परिवार के अन्य सदस्यों से हुआ। एटीएस ने रईस और उसके परिजनों से सवा घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। इसी क्रम में रईस का दोस्त अरशद जो इसी गांव का रहने वाला है। उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कमरे की जांच के दौरान एटीएस कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ रईस को लेकर लखनऊ लौट आई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईएसआई एजेंट रईस को कस्टडी रिमांड पर गोंडा लाने के बाद पुलिस बल की उम्मीद थी। हमने एटीएस को तरबगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया था। यूपी एटीएस आतंकवाद की कमर तोड़ने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)